Hari Om Sharma’s First Lyrics Title song of Hindi feature film “KABADDI”, is featured on 9th position in UK’s top 10
Hindi film “KABADDI” which is being released on 5th January 2018, all over by Prince Movies Worldwide, is proving positive for makers, it’s title song has been included in 9th position in UK’s top ten, song has been written by producer Hariom Sharma for the first time and has come to UK’s Top 10 and music by Praveen Bhardwaj.
KABADDI is a Film On India’s Most Favourite and ancient played Game. Film is produced under the banner of Vidhya Films Pvt. Ltd., Produced By Hari Om Sharma, Directed By SP Nimbawat and Music by Praveen Bhardwaj. Starring Diana Khan and Aadil Sharma.
Film is based on subject of India’s most ancient game played “KABBADI” which is still very popular in villages of India, basically it was a man’s game but nowadays it is getting popularity in women’s also. The Film is being released by Rakesh Sabharwal Of Prince Movies.
हिंदी फीचर फिल्म “कबड्डी” का टाइटल गीत यु के की टॉप १० फ़िल्म संगीत में ९ वे पायदान पर।
फ़िल्म “कबड्डी” ५ जनवरी को रिलीज हो रहा है, इसका टायटल गीत यु के टॉप १० गीतों में ९ वे पॉयदान पर है, इस गीत को फ़िल्म के निर्माता हरिओम शर्मा ने पहली बार लिखा है, एवं संगीत प्रवीण भारद्वाज का है। फ़िल्म प्रिंस मूवीज़ वर्ल्डवाइड द्वारा रिलीज़ हो रहा है।
हिंदुस्तान के सबसे लोकप्रिय एवं पुराने खेल “कबड्डी” पर आधारित है यह फ़िल्म। इस का निर्माण विद्या फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुए है, निर्माता हरि ओम शर्मा, निर्देशक एस पी निम्बावत और संगीत प्रवीण भारद्वाज का है। कलाकार है डायना खान और आदिल शर्मा।
हिंदुस्तान के सबसे पुरातन खेल कबड्डी जो आज भी लोकप्रिय है, पर आधारित यह फ़िल्म एक प्रेरणा का स्रोत होगा। आमतौर पर यह खेल पुरुष प्रधान है, पर आज कल यह लड़कियों में भी लोकप्रिय हो रहा है। इस फ़िल्म का वितरण प्रिंस मूवीज के राकेश सभरवाल कर रहे हैं।