Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 22, 2025

Dr Bhanu Pratap Singh’s film The Strong Faith is all set to release soon with Martina and Aaditya

डॉ भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म द स्ट्रोंग फैथ’ 25 जनवरी को होगी रिलीज़; मार्टिना थरियां एवं आदित्या प्रताप सिंह होगे मुख्य किरदार में

मंटोस्तान, गाँधी मेमोराबिलिया, अ हिस्टोरिकल डिस्कवरी ऑफ़ साउथ कोसला,SirRawlandHillandPostalReform जैसे फ़िल्में कर चुके बॉलीवुड एवं हॉलीवुड डायरेक्टर डॉ भानु प्रताप सिंह ने अभी हाल ही में मीडिया को उनकी आने वाली फिल्म ‘द स्ट्रोंग फैथ’ के बारे में बताया था, और आज सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि फिल्म लगभग बन चुकी है और  फिल्म 25 जनवरी हो रिलीज़ होने वाली है!

यह फिल्म मार्टिना थरियां और आदित्या प्रताप सिंह को मुख्य किरदार में प्रस्तुत करेगी! आदित्य प्रताप सिंह फिल्म में अभिनय करने के साथ अपने बैनर ‘आदित्या प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट प्रा० लि०’ के तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं! मार्टिना पहले से ही रोडीज़ एवं स्प्लिटविला के लिए चर्चित अभिनेत्री हैं!

रोमांचक बात यह कि फिल्म में खलनायक का किरदार करने वाले अभिनेता सागर सलमान पाण्डेय, अपने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के हमशक्ल हैं और वह सलमान खान की बजरंगी भाईजान सहित कई फिल्मो में भाई का बॉडी डबल कर चुके हैं और अभी हाल ही में उन्होंने “आमिर सलमान शाहरुख़” नाम की फिल्म में काम किया था जिसके बारे में भाई सलमान खान ने खुद अपने ट्विटर ऑफिसियल पर लिखा था!

डायरेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि ‘द स्ट्रोंग फैथ’ फिल्म हमें रिश्तों को निभाना सिखाएगी! यह फिल्म भारतीय संस्कृति एवं सच्चे भारतीय रिश्तों पर आधारित है जो कि हमें आजीवन निभाने होते हैं! आशा है कि आप फिल्म को अवश्य देखेगे! फिल्म का निर्माण ‘आदित्या प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट प्रा० लि०’ बैनर तले हो रहा है !