Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 15, 2025

Prakash Jais Gets Birthday Gift – Shaadi Karke Phass Gaya Yaar

प्रकाश जैस को जन्मदिन का तोहफा – शादी करके फंस गया यार

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी अदाकारी से एक मुकम्मल पहचान बना चुके अभिनेता प्रकाश जैस के लिए उनका इस साल का जन्मदिन बहुत खास है क्योंकि ठीक उनके जन्मदिन पर उनकी अदाकारी से सजी फ़िल्म शादी करके फंस गया यार रिलीज हो रही है । आम तौर पर प्रकाश जैस की पहचान एक कॉमेडियन की है लेकिन कई फिल्मो में उन्होंने ना सिर्फ खलनायिकी का रंग बिखेरा है बल्कि कई फिल्मे ऐसी भी है जिसमे वे अभिनेत्री के  साथ रोमांस करते भी नजर आए हैं ।

शादी करके फंस गया यार के संबंध में उन्होंने कहा कि यह एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसमे आदित्य ओझा , नेहा श्री और तनुश्री के साथ वे मनोरंजन का रंग बिखेरते नजर आएंगे । अपनी भूमिका का उन्होंने कोई खुलासा तो नही किया लेकिन फ़िल्म के पोस्टर्स को देख कर लग रहा है कि आदित्य ओझा के साथ प्रकाश जैस ने जम कर मनोरंजन का तड़का लगाया है । उल्लेखनीय है कि शादी करके फंस गया यार का निर्माण नीलेश पांडे – संध्या पांडे ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं अजय झा । बहरहाल , प्रकाश जैस शादी कर के फंस गया यार को घर घर की कहानी कहते है और इस बार अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।  उदय भगत ।