Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Power Star Pawan Singh Congratulates Bhojpuria Kaka Arun Singh On Becoming Brand Ambasador For SHAAN Detergent Powder

पवन सिंह ने दी भोजपुरिया काका को बधाई

नए नए सैकड़ो सिंगर को पहचान दिलाने वाले युवा अभिनेता लेकिन भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह को उनके बचपन के दोस्त पावर स्टार पवन सिंह ने बधाई दी है । पवन सिंह ने उन्हें यह बधाई उनके शान डिटर्जेंट पावडर के ब्रांड अम्बेसडर बनने के उपलक्ष्य में दी है ।

आपको बता दें कि हाल ही में किफायती लेकिन गुणवत्ता में मजबूत शान डिटर्जेंट पावडर लांच किया गया था और अरुण सिंह को इसका ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था । अरुण सिंह की अच्छी छवि का फायदा निसंदेह शान को  होगा । पवन सिंह ने अरुण सिंह को बधाई तो दी ही साथ ही शान हर घरो की शान बने इसकी भी शुभकामना दी ।  Uday Bhagat (PRO)