October 5, 2024

Tapku Hindi Film Shooting In Progress A Film By Anusik Pagare

अनुसिक पगारे की फिल्म ‘टपकू ‘की शूटिंग शुरू

मुंबई।  अपने विषय को लेकर चर्चा में रही हिंदी फिल्म ‘टपकू ‘ की शूटिंग मुंबई के करीब वसई में शुरू हो चुकी है। इन दिनों वसई के  खूबूसरत ‘स्वाती बंगलो’ में फिल्म की शूटिंग चल रही है। जबकि आने वाले दिनों में नालासोपारा और पालघर के कुछ आउटडोर लोकेशंस  को फिल्माया जायेगा। बताया जा रहा है कि सिर्फ एक ही शेडूयलमें फिल्म की शूटिंग पूरी की जाएगी. टपकू  के निर्देशक अनुसिक पगारे है जबकि फिल्म में भूतनाथ रिटर्न्स फेम पार्थ भालेराव, दीपशिखा नागपाल, मिलिंद गुडाजी, मनोज जोशी, वीरेंद्र सक्सेना, गोरक्ष सकपाल और कौरावकी वशिष्ठ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है।  अर्थ्वी क्रिएशन्स बैनर तले बन रही टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है।

फिल्म में दिखाया जायेगा की देश में कैसे बच्चों की  जानवरों की तरह खरीद फरोख्त होती है।  दो बेटियों के पिता अनुसिक पगारे कहते है कि उनका उदेश्य 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बनाने का नहीं है वो तो सिर्फ इतना चाहते हैं की अगर टपकू की वजह से एक भी बच्चा बाल तस्करों के चंगुल से बच निकलता  है तो उनका फिल्म बनाना सफल हो जायेगा. फिलहाल तो दर्शकों को फिल्म के लिए कम से कम एक साल का इंतज़ार करना होगा क्योंकि टपकू अगले साल यानि 2019 में ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी।

————Uday Bhagat (PRO)