November 7, 2024

Producer, Director Sikandar A Khan harassed by self declared star actor Vinit Kakkar

In current time when it is a marathon for any producer, director to make a Film, Sikandar A Khan who is making a Film, under the banner of MASK ART PRODUCTION,  with actor Vinit Kakkar (TV serial Vignharta Ganesha fame), in lead role, is being harassed by this so called star Vinit. Vinit Kakkar was signed before he appeared in TV series. During shoot on 8th Feb 2018, in a Mudh, he started throughing tantrums on set, demanding a vanity van personally for his make up, started misbehaving with production guys, when maker Sikandar A Khan tried to calm him down he started abusing him, saying he doesn’t know about film production and left the shooting spot with challenging to Sikandar Khan, the producer, director to complete the film without him. Enough was enough, Sikandar A Khan is filing a case against him, claiming monitory loss and harassment caused by him.  ———- AS Media News

  

निर्माता निर्देशक सिकन्दर ए खान के साथ स्टारी नखरे वाले अभिनेता विनीत कक्कड़ की दादागिरी।

आज के समय में जब एक फ़िल्म के निर्माण में ढेरों रिस्क हैं, और एक निर्माता निर्देशक सिकन्दर ए खान ने अपने बैनर “मास्क आर्ट प्रोडक्शन” के अंतर्गत धारावाहिक विध्नहर्ता गणेश के कलाकार विनीत कक्कड़ को नायक के रूप में लेकर फ़िल्म बना रहा हैं, उनके साथ शूटिंग के अंतिम दौर में विनीत ने स्टारों वाले नखरों के साथ निर्माता निर्देशक सिकंदर खान की बेइज्जती करने में कोई कसर नही छोड़ी। पहले तो सेट पर आने के बाद स्वयं के लिए अलग से वैनिटी वैन के लिए प्रोडक्शन वालो से झगड़ा करने लगे, जब खुद सिकंदर खान ने मामला सुलझाने की कोशिश की तब विनीत ने गालियों के तोहफ़ों के साथ उन्हें उनका काम समझाने लगे, जब कि उन्हें फ़िल्म के लिए उस वक़्त साइन किया गया था जब कोई उन्हें नही जानता था, फिर सिकंदर को फ़िल्म उनके बिना पूरी करने का चैलेंज दे कर सेट छोड़ चले गए मढ़ आइलैंड की लोकेशन छोड़ चले गए।

अंत में परेशान हो कर निर्माता निर्देशक सिकन्दर ए खान ने उनके खिलाफ अपने शूटिंग रद्द होने की वजह से नुकसान व मानहानि का दावा करने का निर्णय ले कर केस दायर कर दिया।  AS Media News