Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

Actor-Social Worker Arun Singh Celebrates Birthday with Orphaned children

अनाथ बच्चो के साथ मनाया भोजपुरिया काका ने अपना जन्मदिन

भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अभिनेता सोशल वर्कर अरुण सिंह ने अपना जन्मदिन मीरा रोड़ स्थित अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चो के साथ सादगी पूर्वक मनाया । इस मौके पर एन्टी हीरो अवधेश मिश्रा , देव सिंह , जय सिंह , निर्माता पिंटू सिंह , अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत , शान डिटरजेंट पावडर के जनरल मैनेजर बबलू जी , मीडिया प्रभारी ज्योतिष  लाल, शकील जी आदि मौजूद थे ।

इस मौके पर अनाथ आश्रम के बच्चो में मिठाई , गिफ्ट और बिस्किट का भी वितरण किया गया । इस मौके पर मौजूद सभी लोगो ने भोजपुरिया काका को बधाई दी । आपको बता दें कि नए गायकों को प्रोत्साहित करने वाले लोगो मे अरुण सिंह का नाम अव्वल नंबर पर है । उनका उपनाम भोजपुरिया काका भी उन्हें इन्ही वजह से दिया गया है ।  —-Uday Bhagat (PRO)