Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Bhojpuriya Kaka Arun Singh And Actor Dev Singh Honoured With Uttar Bhartiya Gaurav Sanman

भोजपुरिया काका और देव सिंह को उत्तर भारतीय गौरव सम्मान

समाजसेवा, भोजपुरी फ़िल्म जगत व संगीत जगत में अतुलनीय योगदान देने वाले भोजपुरिया काका अरुण सिंह और युवा एन्टी हीरो देव सिंह को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पुणे में सम्मानित किया गया । पुणे में उत्तर भारतीय सभा व सार्वजनिक विकास मंच की तरफ से भोजपुरी के दोनों ही धुरंधरों को उत्तर भारतीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने के बाद दोनों ने ही संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अपने समाज के लोगो के हाथों सम्मानित होने से मनोबल काफी बढ़ता है ।

आपको बता दें कि देव सिंह इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म जगत के युवा खलनायको में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि भोजपुरिया काका अरुण सिंह नए गायकों को प्रोत्साहित कर उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । समाजसेवा में भी उनकी भूमिका रहती है और उनकी गिनती जाने माने समाजसेवकों में होती है । दोनों को मिले सम्मान से एंटी हीरोज ग्रुप में हर्ष का माहौल है । ————Uday Bhagat (PRO)