Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Anand Ojha Journey From Policegiri To Herogiri and Now Versatile Singer

पुलिसगिरी से हीरोगिरी और अब गायक बने आनंद ओझा

उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर आनंद ओझा ने अपने अभिनय के शौक को पूरा करने के लिए अभिनय के क्षेत्र में कदम रख कर काफी वाहबाही बटोरी है लेकिन अब उनका एक नया अंदाज़ लोगो को देखने को मिल रहा है । जी हां , आनंद ओझा ने अपनी गायन की प्रतिभा को लोगो तक पहुचाने के लिए एक गाना गाया है जिसे प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है । तु जा जा ए जान भुला जाएदा बोल वाले इस गाने में आनंद ओझा की मधुर आवाज दर्शको को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर रही है । गाने को लिखा है बीरेंद्र पांडे ने जबकि संगीतकार हैं लार्ड ।

आपको बता दें कि मुजरिम से भोजपुरी फ़िल्म जगत में दस्तक देने वाले आनंद ओझा की दो फिल्म हीरोगिरी और लव एक्सप्रेस बॉक्स आफिस पर दस्तक देने को तैयार है । हीरोगिरी में जहां वे काजल राघवानी के साथ हैं वहीं लव एक्सप्रेस में उनकी जोड़ी अंजना सिंह के साथ है । यही नही उनकी दो और फिल्मो का मुहूर्त हो चुका है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी । मूलतः बिहार के भोजपुर निवासी लेकिन उत्तर प्रदेश में कार्यरत आनंद ओझा ख्वाहिश है कि साफ सुथरी लेकिन मनोरंजक फिल्मो में अभिनय के साथ साथ वे अच्छा गाना भी लोगो तक पहुचाये ।  ———-Uday Bhagat (PRO)