Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Viraj Bhatt Starrer Hitler Releasing On 16 March 2018 In Bihar After Successful Release In Mumbai & Gujarat

16 मार्च से बिहार में विराज भट्ट की हिटलर

भोजपुरी फिल्मो के रियल एक्शन स्टार विराज भट्ट की हिटलर मुम्बई और गुजरात मे अच्छा व्यवसाय करने के बाद अब 16 मार्च को बिहार में रिलीज होगी ।   हिटलर पिछले महीने मुम्बई और गुजरात के लगभग 60 सिनेमा घरों में रिलीज हुई और दर्शको ने फ़िल्म को हाथों हाथ उठा लिया । फ़िल्म के वितरक शौकत गोला के अनुसार दर्शको ने हिटलर को अच्छा प्रतिसाद दिया था ।

विराज भट्ट के एक्शन पर तालियों से हॉल गूंजता रहा था यानी हिटलर दर्शको की पसंद की कसौटी पर खरी उतरी थी । अब बिहार में भी हिटलर के अच्छा व्यबसाय करने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि बिहार के दर्शको को एक्शन फिल्मे काफी पसंद आती है  । इस साल की अपनी पहली सफलता से उत्साहित विराज ने सफलता का श्रेय दर्शको और अपने साथी कलाकारों को देते हुए कहा कि फ़िल्म अच्छी हो तो दर्शको का प्यार मिलता ही है । बहरहाल , विराज की हिटलरशाही अब बिहार व झारखंड के दर्शको को देखने को मिलने जा रही है । ———Uday Bhagat (PRO)