Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 7, 2024

Gaddar2 Releasing On 23rd March 2018 All Over India

23 मार्च को रिलीज होगी गदर  2

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 किन्ही कारणों से दो बार रिलीज नही हो पाई थी लेकिन अब यह फ़िल्म आगामी 23 मार्च को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । फ़िल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत  ने अपने फेसबुक वॉल पर यह जानकारी दी है । उल्लेखनीय है कि  इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की ग़दर 2  के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद ।

फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं  ।  ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।