Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 12, 2024

Nehashree Comes With Chana Jor Garam For His Fans and Audience

दर्शको को चनाजोर गरम खिलाने आ रही है नेहाश्री

राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा नेहा श्री की बतौर निर्मात्री पहली फ़िल्म चनाजोर गरम इसी शुक्रवार बिहार झारखंड में रिलीज हो रही है । नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बानी व बीकाजी प्रेजेंट्स चनाजोर गरम के संगीतकार व निर्देशक रितेश ठाकुर हैं ।   इस फ़िल्म से बिहार के प्रसिद्द गायक बतौर हीरो भोजपुरिया पर्दे पर लांच हो रहे हैं । फ़िल्म में वे संपेरे की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं पूनम दुबे जो फ़िल्म में इच्छाधारी नागिन की भूमिका में हैं । चनाजोर गरम में नेहा श्री के अपोजिट हैं आदित्य ओझा । नेहाश्री ने बताया कि चना जोर गरम एक मनोरंजक फ़िल्म है ।

उन्होंने आगे बताया कि जब निर्देशक रितेश ठाकुर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाया तो उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इस फ़िल्म को खुद ही प्रोड्यूस करने का फैसला कर लिया । रितेश ठाकुर के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा वे एक हरफनमौला निर्देशक हैं जिन्हें संगीत , स्क्रिप्ट , कैमरे की बहुत समझ है यही वजह है कि एक भव्य फ़िल्म का निर्माण हो पाया । नेहा श्री एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म राधे भी प्रदर्शन के लिए तैयार है जिसके रिलीज की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी । ———Uday Bhagat (PRO)