Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Gaddar2 Released This Week After Clearing Many Obstacles

आखिरकार  रिलीज हुई ग़दर 2

निर्माण काल से ही चर्चा में रही लेकिन रिलीज के लिए अनेक बाधाओं का शिकार हुई बहुचर्चित फ़िल्म आखिरकार आज भव्य तरीके से रिलीज हुई और फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । बिहार,  झारखंड , मुम्बई गुजरात और नेपाल के लगभग सौ सिनेमा घरों में रिलीज हुई ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि इस भव्य रिलीज के लिए वे इंडिया ई कॉमर्स के  अनिल काबरा  प्रसिद्ध निर्माता वितरक प्रदीप सिंह और बिहार के वितरक निशांत उज्जवल के आभारी हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में साथ दिया । आपको बता दें कि दो बार रिलीज डेट आउट होने के बाद भी फ़िल्म रिलीज नही हो पाई थी ।

उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले  बनी ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह  ,  माही खान , किशन राय , सन्नी सिंह ,  निशा दुबे, इशिका पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के सह निर्माता हैं सतीश सिंह व सुनील मौर्या , लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा ,  लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत