Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Ramakant Munde Welknown Photographer Honoured With Aajtak Award 2018 In Mumbai

वरिष्ट बॉलीवुड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे जी को सिनेमा आजतक अवार्ड् से सन्मानित किया

वरिष्ट बॉलीवुड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे जी को सिनेमा आजतक का पहला अवार्ड २०१८ से गुरुप्रीत कौर चड्डा ने सन्मानित किया। इस अवसर पर सिनेमा, फिल्म पत्रकारिता, फ़िल्म प्रचारक, गायक, संगीतकार, फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक, फिल्म एवं टीवी कलाकार, कास्टिंग निर्देशक, समाजसेवी और व्यवसायिक हस्तिया उपस्थित थे।

सिनेमा आज तक पत्रिका के प्रकाशन के आठ वर्ष पुरे होनें क़े अवसर पर आयोजित अवार्ड समारोह में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे सिनेमा आजतक के संपादक श्री नरेंद्र शर्मा जी ने सिनेमा आजतक का पहला अवार्ड को एक महत्वपूर्ण अवार्ड समारोह आयोजन बताते हुये कहा कि ” हम सिनेमा में अभिनेता, निर्देशक, अभिनेत्री गायक के साथ ही फिल्म और मनोरंजन से जुड़े सभी तकनिकी और गैर तकनीक कलाकारों का सम्मान करना चाहते है जो एक सफल फिल्म के लिए दिन रात परिश्रम करते है। फिल्म की कहानी लिखने से फिल्म के प्रचार, प्रसार और फिल्म पत्रकार भी सम्मिलित है।

    

इस अवसर पर अतिथि वरिष्ट निर्देशक सावन कुमार टाक, लिज़ा मल्लिक, अल्ताफ राजा, मधुश्री, चम्पक जैन, रमेश गोयल, राजीव निगम, शक्कू राणा, कास्टिंग निर्देशक हैरी वर्मा, नविन प्रभाकर, अरविंदर सिंह, यश वडाली, नवराज हंस, सृष्टि राजपूत, किशोर भानुशाली, विश्वजीत सोनी, विनीत भारद्धाज, सिंगर मंजू भाटिया, समाजसेवी और कांग्रेस नेता गुरप्रीत कौर चङ्ढा, सतीश अग्रवाल, मनीषा खरे, मयूरी खरे, चॅनेल एन्ड टीवी के मशहूर धारवाहिक भाभी जी घर पर है के प्रमुख किरदार रोहितांश गौड, विश्वजीत सोनी एव कई अभिनेता उपस्थित थे।

पुरस्कार विजेताओं में प्रमुख फिल्म अक्सर २ के लिए अभिनेता मोहित मदान, फिल्म निर्देशक मनोज गिरी, लेख़क धीरज मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार ज्योति वेंकटेश, श्याम शर्मा, इंद्रमोहन पन्नू, लिपिका वर्मा, वीरेंदर मिश्रा, इक़बाल परवेज़, दिनेश परेशा, राजू असरानी और फिल्म प्रचारक अनुषा श्रीनिवासन, अश्वनी शुक्ल, एकता जैन, उपस्थित थे।

 

छायाकार : दिनेश परेशा