Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 28, 2025

Shikha Mishra’s Home Production House Shikha Film Factory’s Marathi & Bhojpuri Film Muhurat Held In Mumbai

शिखा मिश्रा ने होम प्रोडक्शन हाउस से मराठी और भोजपुरी फिल्म का भव्य मुहूर्त

धड़कन गर्ल अभिनेत्री शिखा मिश्रा ने अपने होम प्रोडक्शन हाउस की शानदार तरीके नींव रखीं। उनके प्रोडक्शन हाउस शिवा फिल्म फैक्ट्री के तहत दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की गयी जिसमें एक फिल्म मराठी में होगी और दूसरी भोजपुरी में। उनकी  पहली मराठी फिल्म प्रोडक्शन नंबर 1 का निर्माण वे संभाजी सकपाल के साथ मिलकर कर रही हैं। इस फिल्म का मुहूर्त और अपने मालाड स्थित कार्यालय का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन शिखा ने किया। शिवा फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही इस मराठी फिल्म को जाने माने एडिटर दीपक जौल निर्देशित कर रहे हैं।  इस मराठी  फिल्म के कार्यकारी निर्माता अरशद शेख हैं।

इस अवसर पर शिखा ने अपनी नयी भोजपुरी फिल्म का भी मुहूर्त किया, जिसे सुजीत कुमार सिंह निर्देशित करेंगे। धड़कन फिल्म से निर्माण से चर्चा में आयी शिखा ने कहिया बियाह बोला करबा,  फिर दौलत की जंग, दीवाना 2 आदि भोजपुरी फिल्म में अभिनय भी किया था। शिखा ने हाल में ही जाने माने उद्योगपति महेन्द्र तिवारी से शादी किया है। शादी की पहली सालगिरह पर उनके पति ने शिखा को एक स्टूडियो गिफ्ट किया और साथ ही शिखा ने दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की। जिसमें एक मराठी फिल्म और दूसरी भोजपुरी फिल्म है। इस अवसर पर शिखा मिश्रा ने बताया कि उनकी मराठी फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाई और सतारा में की जायेगी। फ़िल्म में मराठी फिल्मों के कई नामचीन कलाकार नज़र आयेंगे। फिलहाल इस फिल्म के किरदारों का चयन अभी जारी है। उत्तराखंड की रहने वाली इस बाला को मिस उत्तराखंड फोटो जनिक भी चुना जा चुका है। शिखा को बधाई देने के लिये भोजपुरी, मराठी सिनेमाजगत के कई लोग उपस्थित थे।  —-Ramchandra Yadav (PRO)