निरहुआ एंटरटेनमेंट का शुभी शर्मा को अनोखा तोहफा।
भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के इस साल का जन्मदिन उनका एक बरसो पुराना सपना पूरा करने के लिए याद किया जाएगा । उनके इस सपने को पूरा किया है बहुचर्चित फ़िल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट ने । फ़िल्म जगत के सभी मुख्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी शुभी शर्मा अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा करती थी कि उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कई फिल्म की है लेकिन उनके ऑपोजिट काम करना उनका लक्ष्य है । आखिरकार , निरहुआ एंटरटेनमेंट ने उनके जन्मदिन पर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है । इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ साथ ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा भी है ।
]लेखक निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म के संवाद लेखक हैं अरविंद तिवारी , संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह और श्याम देहाती । निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं सिद्दार्थ सिंह , कला निर्देशक है नजीर शेख , ड्रेस डिजायनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , ड्रेस मैन हैं गुड्डू । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव , प्रोडक्शन मैनेजर हैं राजेश भगत जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव, श्वेता वर्मा , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , संजना सिंह , पवन राजपूत , ऋतु पांडे , उपासना वैष्णव , ललित उपाध्याय और राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किया जाएगा । बहरहाल , शुभी शर्मा ने निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रवेश लाल यादव और जुबली स्टार निरहुआ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा कुछ हो ही नही सकता है । —-Uday Bhagat (PRO)