गैंगस्टर दुल्हिनिया का फर्स्ट लुक लांच
झारखंड के जुनूनी युवाओं की टीम द्वारा बनाई गई गैंगस्टर दुल्हिनिया का फर्स्ट लुक महावीर जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया । निर्माता कुमार विवेक ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज जीआर 8 फिल्म्स पर लांच किया और देखते ही देखते फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के पोस्टर पर अक्सर जो दृश्य दिखता है उस से अलग इस फ़िल्म के पोस्टर में नवीनता झलक रही है । दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी के वावजूद फर्स्ट लुक में कलाकारो की भीड़ नही दिख रही है । फ़िल्म की मुख्य जोड़ी गौरव झा और निधि झा ही पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं । फ़िल्म के नाम के अनुरूप ही दोनों के चेहरे पर भाव झलक रहे हैं। निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अपने अंतिम दौर में है और फ़िल्म जल्द ही सेंसर के लिए भेज दी जाएगी । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
आपको बता दें कि जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता कुमार विवेक , निर्देशक सौरभ सुमन झा , संगीतकार अमन श्लोक हैं । कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । —Uday Bhagat (PRO)