Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 15, 2025

Director Sudhir Mishra’s Dasdev Releasing On 27th April 2018

अब 27 अप्रैल को रिलीज होगी दासदेव

प्रख्यात निर्देशक सुधीर मिश्रा की बहुचर्चित फ़िल्म दास देव अब 27 अप्रैल को रिलीज होगी । पहले इसे 20 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन इस दिन कई अन्य फिल्मो के रिलीज होने के कारण अब यह फ़िल्म 27 को रिलीज होगी । अब 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली दास देव इकलौती फ़िल्म बन गई है जिसका फायदा फ़िल्म को होना तय है । फ़िल्म के निर्माता संजीव कुमार ( सप्तऋषि सिनेविजन ) ने बताया कि फ़िल्म के वितरक , रिलीजिंग पार्टनर और प्रेजेंटर की सलाह पर ही यह निर्णय लिया गया है क्योंकि यह फ़िल्म की बेहतरी के लिए जरूरी था । आपको बता दें कि दासदेव अपने अनूठे विषय वस्तु के कारण पहले से ही चर्चा में है । फ़िल्म में राहुल भट्ट देव की भूमिका में है जबकि ऋचा चड्ढा पारो और अदिति राव हैदरी चांदनी की भूमिका में हैं । अन्य प्रमुख कलाकारों में सौरभ शुक्ला , विपिन शर्मा , दिलीप ताहिल , दीप राज राणा , अनिल शर्मा, सोहिला कपूर आदि शामिल हैं ।

दासदेव में अनुराग कश्यप और विनीत सिंह भी अतिथि भूमिका में नजर आने वाले हैं । दासदेव का निर्माण सप्तऋषि सिनेविजन के संजीव कुमार ने स्टॉर्म पिक्चर्स के गौरव शर्मा के सहयोग से किया है । बहरहाल , दासदेव देखने के आतुर दर्शको को अब 27 अप्रैल का इंतजार करना होगा ।

—-Uday Bhagat (PRO)