Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Falooda Comedy Film Music & Trailer Launched In Mumbai

कॉमेडी फिल्म ‘फालूदा’ का ट्रेलर और म्यूजिक जारी

श्री एस जे इंटरटेनमेंट और देव गायत्री इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी कॉमेडी फिल्म ‘फालूदा’ का ट्रेलर और म्यूजिक  पिछले दिनों बॉलीवुड के चर्चित फिल्मकार लॉरेंस डिसूजा के द्वारा अंधेरी पश्चिम(मुम्बई) के’द व्यू’ में आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया

इस अवसर पर इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के अलावा बॉलीवुड के कई गणमान्य शख़्शियत मौजूद थे। दो पत्नियों के बीच फालूदा बने एक पति की हास्य भरी दास्ताँ ही इस फिल्म की कथावस्तु का आधार है।

वैभव लक्ष्मी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फिल्म के निर्देशक धीरज सिंह हैं। कन्हैया लाल वी जैन, आकाश शर्मा, हरेन्द्र सिंह नेगी और महावीर जैन के द्वारा निर्मित इस फिल्म के सह निर्माता मुकेश जैन दोशी,  छायाकार मोहन प्रजापति,संगीतकार सौम्यदीप ईति शिवम् , रोहित सिन्हा और असिफ चन्दवानी और गीतकार अलौकिक राही हैं। गीतों को मधुर स्वर दिया है ब्रजेश शांडिल्या, असित  त्रिपाठी, दीपाली साठे, विक्टर डै और रेहान खान ने।

इस फिल्म की कहानी एक डिलीवरी बॉय अजय की है जिसकी दो पत्नियाँ हैं शीतल और रिया, दोनों अलग अलग जगह रहती हैं।एक घटना के कारण इंस्पेक्टर के के सिंह यह शक करता है कि अजय अंडरवर्ल्ड गैंग का एक सदस्य है।अब अजय को डर रहता है कि इस वजह से उसकी दो औरतों से शादी का राज़ सब के सामने खुल जाएगा।अजय अपने दोस्त पप्पू की मदद से दोनों पत्नियों के घर आता जाता रहता है और कॉमेडी क्रिएट होती है।फिल्म में अजय का रोल आरव सिंह, शीतल का रोल गूँज चंद, रिया का रोल पिहू शर्मा, के के सिंह का रोल गौरव शर्मा कर रहे हैं और पप्पू का किदार धीरज ने निभाया है।यह फिल्म 18 मई 2018 को रिलीज़ होगी।इस फिल्म के प्रचार प्रसार का भार वनअप रिलेशन्स को सौंपा गया है।

———–Oneup Relations