Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
April 23, 2025

Tishnagi Film Releasing On 4th May All Over India

4 मई को प्रदर्शित होगी  तिशनगी

इस दुनिया में हर इंसान के  अंदर कुछ पाने कि प्यास होती है।और जब यह प्यास हद से गुज़र जाती है तो उसे “तिशनगी” कहते है।

तिशनगी फिल्म की कहानी भी कुछ इसी ताने बाने के इर्द गिर्द घूमती है।फिल्म के हर किरदार की अपनी-अपनी तिशनगी है,जिसके लिए हर किरदार  अपनी-अपनी कोशिश करता हुआ नज़र आता है।कोई शिकार करता है तो कोई शिकार होता है। झूट, प्यार, धोखा और ग़लतफ़हमी की यह एक ऐसी कहानी है जिसको दर्शक बार बार देखने पर मज़बूर हो जाएंगे।  तिशनगी, फिल्म में पहली बार एक साईको लवर को  बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश किया है   ऐसा अभी तक की किसी फिल्म में नहीं दिखाया गया है। और इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स..  अभी से चर्चा का विषय बना हुआ है।  इस फिल्म के क्लाइमेक्स को बिलकुल यूनिक तरीके से फिल्माया है। जो की दर्शको को आश्चर्य चकित कर देगा और दर्शको भावविभोर कर देगा।

इस फिल्म के गीतों को बॉलीवुड के बड़े बड़े सिंगरों राहत फ़तेह अली खान,सुनिधी चव्हाण, पालक मुच्छल, पावनी पाण्डेय, मो.इरफ़ान एवं अमित मिश्रा ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है।और इस फिल्म में कलाकारों की बात करे तो, आर्यन   वैद ने दमदार पूलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है कैस तन्वी ने साइको लवर का किरदार निभाया है । फिल्म की हेरोइन अनुष्काश्रीवास्तव, सपना राठौर, कावेरी प्रियम,हैं। मुखय कलाकार  राजपाल यादव,  इसराइल खान हैं।आयटम सॉंग  कायनात अरोरा ने किया है। फिल्म के ज्योतिशो का मानना है यह फिल्म 2018 की सुपर हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने इंडस्ट्री में धमाल मचाये हुए हैं। इस फिल्म के पांचों गाने एक से बढ़ कर एक हैं।  जे .आर प्रोडक्शन हाउस बैनर तले बनी यह फिल्म लोगों को सिनेमा हॉल तक लाने को मजबूर करेगी इस फिल्म के निर्माता जयन्त घोष,  निर्देखक समीर खान ,राइटर.मंज़र बलियाबी म्यूजिक.गूफ़ी इ.पी. कलीम खान हैं।

—–Uday Bhagat (PRO)