आदित्य प्रताप सिंह ने माँ के साथ मनाया मदर्स डे
मदर्स डे के इस मौके पर हमें युवा प्रोडूसर आदित्य प्रताप सिंह अपनी माँ पुष्पलता सिंह के साथ रायपुर, छत्तीसगढ़ में इस दिन को मनाते हुए दिखाई दिए!
परिवार ने इस दिन का लुत्फ़ उठाते हुए पिक्चर भी क्लिक किये जैसा कि हमें वह फोटोज उनके Instagram व् फेसबुक पर देखने को मिले! उनके पिता डॉ भानु प्रताप सिंह भी उनके साथ नज़र आये!