Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

Bhojpuri Film – Meri Chawani Chaap Khote Sikkey Sher Hai – Fabulous Muhurat Held In Mumbai

भोजपुरी फ़िल्म ” मेरे चवन्नी छाप खोटे सिक्के शेर है ” का धूमधाम से हुआ मुहूर्त

लेखक निर्देशक अमित सराफ की पहली भोजपुरी फ़िल्म कमांडो की शूटिंग पूरी होते ही उनकी नई भोजपुरी फिल्म ” मेरे चवन्नी छाप खोटे सिक्के शेर है ” का मुहूर्त यहां अंधेरी  के लिंक प्लाजा में मीडिया के भारी जमावड़े के बीच  धूमधाम से किया गया ।मां कामाख्या फिल्म्स निर्मित इस फ़िल्म में नायक हैं  सद्दाम हुसैन और नायिका हैं तनुश्री।इस फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक अमित सराफ ने लिखी है।कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस भोजपुरी फ़िल्म  ” मेरे चवन्नी छाप खोटे सिक्के शेर है ” के  कलाकार हैं सद्दाम हुसैन, दीपक यादव,उधारी बाबू,ध्रुवा,तनुश्री,मनीषा गुप्ता,संजना शर्मा,राजकपूर शाही,सुधाकर मिश्रा, जाकिर हुसैन,बाबा नायक,अमित सराफ और जाने माने अभिनेता जय तिलक।इस फ़िल्म का गीत लिखा है विनय बिहारी ,जाहिद अख्तर,श्याम देहाती और रुस्तम घायल ने जबकि संगीत दिया है ओम झा ने ।

डीओपी हैं दिव्या राज सुवेदी।इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं बबलू खान। फ़िल्म के मुहूर्त पर पत्रकारों से बात करते हुए लेखक निर्देशक अमित सराफ ने कहा कि उनकी भोजपुरी फिल्म  ” मेरे चवन्नी छाप खोटे सिक्के शेर है ” एक लीक से हटकर बन रही भोजपुरी फ़िल्म है जिसमे सभी स्टार हैं।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म उन नौजवानों की कहानी है जिन्हें घर वाले चवन्नी छाप खोटे सिक्के समझते हैं।इस अवसर पर सद्दाम हुसैन ने कहा कि मेरे लिए ये फ़िल्म एक लाजवाब अनुभव वाली फिल्म होगी।तनुश्री ने इस अवसर पर कहा कि मुझे जब निर्देशक अमित सराफ ने फ़िल्म की कहानी सुनाई तो मैं चौक गयी।लाजवाब कहानी है इस फ़िल्म की। अभिनेता जय तिलक ने पत्रकारों से बात कर करते हुए कहा कि आज के दौर में भोजपुरी फिल्मो में कहानी का अकाल है ऐसे में

” मेरे चवन्नी छाप खोटे सिक्के शेर है ” निश्चित ही भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा में ले जाएगी। इस अवसर पर पत्रकारों को अभिनेता उधारी बाबू,दीपक यादव,ध्रुवा,तनुश्री,मनीषा गुप्ता,संजना शर्मा,राजकपूर शाही,सुधाकर मिश्रा, जाकिर हुसैन,बाबा नायक तथा को प्रोड्यूसर बबलू खान ने भी  संबोधित करते हुए फ़िल्म की जमकर तारीफ की।यह फ़िल्म ” मेरे चवन्नी छाप खोटे सिक्के शेर है ” अगले महीने सेट पर जाएगी।