Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 3, 2024

Niruha Chalal London First Look And Trailer To Be Launched On New Year Day 2018

नए साल पर निरहुआ चलल लंदन का आगाज

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन का आगाज नए साल के पहले ही दिन होने जा रहा है । फ़िल्म के निर्माता सोनू के सी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की नए साल के पहले ही दिन फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रैलर लांच किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के सह निर्माता रत्नाकर कुमार हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं अनिल काबरा । फ़िल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुम्बई , नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है ।

बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फ़िल्म  में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुनील थापा , सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर , किरण यादव  , गोपाल राय , अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद, लेखक है संतोष मिश्रा और प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता सोनू के सी ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक महंगी फ़िल्म है बल्कि बड़े कैनवास पर बनी एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है ।  Uday Bhagat (PRO)