Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

Anand Ojha & Anjana Singh On Love Express  In Hyderabad

आनंद ओझा संग लव एक्सप्रेस पर सवार हुई अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों हैदराबाद में यू पी पुलिस के दारोगा आनंद ओझा के साथ लव एक्सप्रेस में सवार नजर आ रही है । लव एक्सप्रेस के ड्राइवर विष्णु शंकर बेलू हैं । जी हां , अंजना सिंह इन दिनों हैदराबाद के रामोजीराव फ़िल्म सिंटी में लव एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त हैं । जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह फ़िल्म एक प्रेम कथा पर आधारित होगी जिसमें अंजना सिंह के लव बर्ड होंगे यू पी पुलिस में कार्यरत आनंद ओझा । आनंद ओझा की यह तीसरी फिल्म है ।

एक था मुजरिम से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले आनंद की दूसरी फिल्म हीरोगिरी प्रदर्शन के लिए तैयार है और हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसमे उनके एक्शन का कई खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है । लव बर्ड हालांकि रोमांटिक फिल्म है जिसमे वे एक्शन कम और हॉट केक अंजना सिंह से रोमांस करते अधिक नजर आएंगे । अंजना सिंह ने बताया कि खुशनुमा माहौल में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है और यहां मौजूद सारे कलाकार मसलन आनंद मोहन , सीमा सिंह , दीपक सिन्हा और विनोद मिश्रा शूटिंग के साथ साथ मस्ती भी कर रहे हैं ।  –Uday Bhagat (PRO)