Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

Gaddar2 Trailers Reflects Patriotism

ग़दर 2 के ट्रेलर में दिखा देशभक्ति का रंग

2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर के बाद अब ग़दर 2 भी बन कर तैयार है । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनी ग़दर 2 का ट्रेलर वीनस म्यूजिक ने लांच कर दिया है । 26 जनवरी को रिलीज हो रही ग़दर 2 के 4 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत 2016 में बनी  ग़दर में पवन सिंह के डायलॉग और एक्शन से की गई है फिर ग़दर 2 में मुख्य भूमिका निभा रहे विशाल सिंह के जबरदस्त एक्शन और फ़िल्म की अभिनेत्रियों माही खान , सनी सिंह , निशा दुबे, श्रेया मिश्रा आदि को दर्शया गया है । यही नही ग़दर 2 की एक जोड़ी किशन राय व सनी सिंह तथा दूसरी जोड़ी गायक प्रमोद प्रेमी और पायल पांडे को भी ट्रेलर में जगह दी गई है ।

ट्रेलर में एक्शन के साथ साथ रोमांस का भी भरपुर तड़का नजर आ रहा है । भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही भी एक अलग अंदाज में ट्रेलर में दिख रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ग़दर 2 के  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि  संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह ,  प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में   ——Uday Bhagat (PRO)