आम्रपाली के लव के लिए कुछ भी करेंगे माही
भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही इन दिनों भोजपुरी की लकी अदाकारा और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के दीवानगी में हैं । उनकी दीवानगी का आलम यह है कि उनकी एक झलक पाने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं । जी हां , बात तो यह सच्ची है लेकिन मामला पूरा फिल्मी है । निर्माता सतीश दुबे व निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में राजू सिंह माही एक अलग ही किरदार में हैं । हर तरह के किरदार को खुद में आत्मसात करने वाले राजू सिंह माही के अभिनय के कई रंग इस फ़िल्म में दिखने वाले हैं जिनमे एक रंग है उनका अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के प्रति उनकी दीवानगी ।
इसी दीवानगी के दृश्य की शूटिंग मुम्बई में की गई । लव के लिए कुछ भी करेगा में आम्रपाली दुबे एक प्रोमोशनल सांग में राजू सिंह माही के साथ दिखेंगी । आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के साथ दो प्रोमोशनल सॉन्ग किया है जबकि खेसारी लाल यादव व प्रदीप पांडे चिंटू के साथ एक एक सांग किया है । अपने इस पांचवे प्रोमोशनल सांग में वह राजू सिंह माही के साथ दिखेंगी । लव के लिए कुछ भी करेगा में विशाल सिंह , माही खान, नीलू सिंह , सूर्या शर्मा , स्नेहा मिश्रा , अयाज़ खान , उमेश सिंह , राजकपूर शाही , गोपाल राय व बृजेश त्रिपाठी आदि मुख्य भूमिका में हैं । ———-Uday Bhagat (PRO)