Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 8, 2025

Saugandh Bhojpuri Film Gets Bumper Opening Response

सौगंध को मिली अच्छी शुरुआत

होली के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हुई पूर्वांचल टाकीज की सौगंध को जबरदस्त शुरुआत मिली है । बिहार झारखंड , दिल्ली यू पी , मुम्बई , गुजरात और नेपाल के लगभग 200 सिनेमा घरों में रिलीज हुई सौगंध को हर टेरिटरी में अच्छी ओपनिंग मिली है ।

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की फ़िल्म सौगंध में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । ——-Uday Bhagat (PRO)