Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 12, 2024

Love Ke Liye Kuch Bhi Karega First Look Poster Launched

लव के लिए कुछ भी करेगा  का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच कर दिया गया है । नाम के अनुरूप ही फ़िल्म के पोस्टर में अपने प्यार को पाने के लिए प्यार के दुश्मनों के खिलाफ उग्र रूप धारण किये एक्शन स्टार दिखाई दे रहे हैं । फर्स्ट लुक पोस्टर में विशाल सिंह जहां लंबे बाल के साथ अलग रूप में नजर आ रहे हैं वही भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही और खलनायक उमेश सिंह दमदार मौजूदगी दिख रही है । यू ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर और फ़िल्म के प्रोमोशनल गाने में दिखाई देने वाली आम्रपाली दुबे को भी पोस्टर में जगह दी गई है ।

भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने हाल  ही में  “तीन बुड़बक “और “तू ही तो मेरी जान है राधा 2 ” जैसी फिल्मों में  बतौर सपोर्टिंग हीरो अपनी छाप छोड़ी थी वे इस फ़िल्म में  नकारात्मक रोल में दिखेंगे । उन्होंने बताया लव के लिए कुछ भी करेगा में उनके और विशाल सिंह के बीच कई ऐसे दृश्य हैं जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे । आपको बता दें कि बेटवा बाहुबली 2 के निर्देशक धीरज ठाकुर इस फ़िल्म के निर्देशक हैं । इस फ़िल्म के अलावा उनकी अगली फिल्म चैंपियन की शूटिंग जल्द ही आजमगढ़ में शुरू होगी । ———–Uday Bhagat (PRO)