Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 3, 2024

Ravi Shekhar Sinha Wins Hearts Of Audience In Film Shenshaah

रवि शेखर ने जीता दिल

पिछले सप्ताह मुम्बई गुजरात मे रिलीज हुई मेगा स्टार रवि किशन व अंजना सिंह अभिनीत फ़िल्म शहंशाह के दूसरे हीरो रवि शेखर सिन्हा के काम की काफी तारीफ हो रही है । फ़िल्म में रवि शेखर सिन्हा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है  लेकिन उनका अंदाज़ अमिताभ बच्चन वाले शहंशाह के अमिताभ बच्चन जैसा ही है । दर्शको ने ना सिर्फ उनके अंदाज की सराहना की बल्कि उनपर और उनकी को स्टार  प्रियंका ( गार्गी ) पंडित पर फिल्माए गए गाने का भी लुत्फ उठाया । आपको बता दें कि रवि शेखर सिन्हा एक गायक भी है और उनकी आवाज में गाया गया एक गाना भी शहंशाह में है जो काफी चर्चित हुआ है । कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि रवि शेखर सिन्हा अपनी पहली ही फ़िल्म में दर्शको का दिल जीतने में सफल रहे हैं ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

———–Uday Bhagat (PRO)