Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 8, 2025

This Year’s  First Hit Bhojpuri Film Credit Goes To Ritesh Thakur

साल की पहली हिट रितेश ठाकुर के नाम

फ़िल्म निर्माण से निर्देशन और संगीत निर्देशन के क्षेत्र में उतरे रितेश ठाकुर ने भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर इस साल की पहली हिट फिल्म देने का गौरव हासिल किया है । पिछले महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म चनाजोर गरम को दर्शको ने भरपूर प्यार दिया है और फ़िल्म अभी भी कई सेंटर पर चल रही है ।

एक ओर जहां बड़े बड़े स्टार की बड़ी बजट की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में नाकाम साबित हुई है वही कम बजट की चनाजोर गरम ने अच्छा व्यवसाय कर निर्माता को फील गुड का एहसास कराया है । रितेश ठाकुर ने बताया कि आज के दौर में काफी कुछ बदलाव आया है । दर्शक और सम्पूर्ण मनोरंजन की चाह में सिनेमा घर जाते हैं । डिजिटल क्रांति के कारण वे काफी चूजी हो गए हैं और वे उसी फ़िल्म को देखना पसंद करते हैं जिससे उनका मनोरंजन होता है । चनाजोर गरम में नेहाश्री , प्रमोद प्रेमी , आदित्य ओझा और पूनम दुबे आदि मुख्य भूमिका में हैं। उल्लेखनीय है कि रितेश ठाकुर की अगली फिल्म  राधे भी प्रदर्शन के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में रवि किशन और अरविंद अकेला कल्लू के साथ नेहाश्री और भोजपुरी जगत की 7 नामचीन अभिनेत्री अभिनय करते नजर आएंगी । यही नही पहली बार किसी फिल्म में केंद्रीय भूमिका में किसी हाथी को दर्शक देख सकेंगे । रितेश ठाकुर की दो अन्य फिल्मे भी जल्द ही फ्लोर पर जाएगी । बहरहाल , रितेश ठाकुर ने साबित कर दिया है कि कम बजट में अच्छी फिल्म बनाकर निर्माताओं को फायदा पहुचाया जा सकता है । —-Uday Bhagat (PRO)