Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 6, 2024

“टकराव” की शूटिंग प्रारंभ

निषाद प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “टकराव” की शूटिंग सुतारवाडी, मड आयलैंड, मुंबई में शुरू हुई। ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत इस एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म के निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद हैं तथा निर्देशक इकबाल बख्श हैं। “टकराव” लेख़क रमेश मिश्र हैं।

Takrav1

Takrav

इस फ़िल्म के संगीतकार छोटे बाबा, नृत्य निर्देशक दिलीप मिस्त्री हैं। एक्शन जावेद शेख और संपादक कुणाल का है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं – अमरीश सिंह, संगीता तिवारी, सोहम निषाद, जे. पी. सिंह, प्रकाश जैस, धीरज सिंह, सुशील सिंह, शिवम् इत्यादि। इस फिल्म के कैमरामैन दिलीप पटेल हैं।