March 28, 2023

कृष्णा अभिषेक ने अपनी फिल्म झुनझुना की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में शुरू की।

नीलकंठ रेगमी ,वंशमणि शर्मा और कमल किशोर मिश्रा ने मिलकर अपनी रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस बैनर में हिंदी फिल्म झुनझुना शुरू की है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में शुरू हुई है जहाँ फिल्म के कलाकार कृष्णा अभिषेक ,मुकेश तिवारी ,मुश्ताक़ खान ,हिमानी शिवपुरी और राकेश श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया।  इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं मनोज शर्मा। कृष्णा अभिषेक जो आजकल कॉमेडी के दो शो काफी व्यस्थ चल रहे हैं ,इस फिल्म के हीरो हैं। इस फिल्म में गीत लिखा और संगीत दिया है प्रवीन भरद्वाज ने। फिल्म में पहले दिन कोर्ट का सीन फिल्माया गया सभी कलाकारों के साथ।

krusn abhishek (3)

krusn abhishek (8)

krusn abhishek (6)

krusn abhishek