क्रिस्टीन स्वामीनाथन जो एन जी ओ की मालिक हैं ,इन्होने स्वर्गीय पदमश्री मंगेश पडगांवकर की याद में माटुंगा के हॉल में संगीत का कार्यक्रम आयोजन किया जहाँ गृह मंत्री राम शंकर शिंदे और कम्पोज़र यशवंत देव आये। इस संगीत के कार्यक्रम में कई लोगों ने परफॉर्म किया।