Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 13, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन सम्राट शोक जन्माष्टमी महोत्सव का पटना में !

भारतीय इतिहास के सर्वकालीन महान सम्राट अशोक को इस हिंदुस्तान में कौन नहीं जनता ! चन्द्रगुप्त मौर्य के पौत्र चक्रवर्ती सम्राट ने निःस्वार्थ भाव से अपने पूर्वजों के बताये मार्ग पर चलते हुए साम्राज्य के प्रजा की सेवा किये थे । इस साल भारतीय बौद्ध महासभा ने चक्रवर्ती सम्राट अशोक की 2360 वीं जन्माष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया है । इस महोत्सव का भव्य आयोजन 14 अप्रैल 2016 को दरोगा प्रसाद राय स्मृति भवन, दरोगा प्रसाद राय पथ पटना में आयोजित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन सम्राट अशोक जन्माष्टमी महोत्सव का  !  इस महोत्सव के आयोजक और भारतीय बौद्ध महासभा के बिहार अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने बताया की महोत्सव में बिहार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे । इस औसर पर रवि किशन ,सनोज मिश्र ,रानी चटर्जी,राज चौहान ,प्रियंका पंडित ,संजय भूषण पटियाला ,सन्देश यादव ,नरेन्दर प्रताप सिंह ,विकास सिंह ,आंचल सोनी ,रामा  शंकर प्रजापति,स्वेता यादव ,सी पी भट, अर्चेना सिंह,मंटू लाल ,अनिल सुलभ ,रंजन सिन्हा ,मोहिनी घोष ,अमिताभ गुंजन चुन्नू ,अजित आनंद ,राकेश मिश्र ,नील कमल ,रंजीत सिंह , आदि  लोग  उपस्थित रहेंगे  ! इस औसर पर पटना के कलाकारों द्वारा  रंगा रंग कायक्रम भी किया जायेगा ! इस औसर पर काफी लोगो को डॉ अम्बेड़कर रतन अवार्ड 2016 से सम्मानित  भी किया जायेगा

14 april 14 april11

14 अप्रैल को ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती भी है उसी के तत्वाधान में भारतीय बौद्ध महासभा ने सम्राट अशोक फाउंडेशन , ऑल इण्डिया भिक्खु संघ ( बोध गया ), लॉर्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट ( पटना ), अखिल भारतीय सम्राट अशोक विचार मंच, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के सहयोग से हर साल की भांति इस साल भी 9वाँ अंबेडकर रत्न अवार्ड शो का भी आयोजन किया है जिसमें उपस्थित गणमान्य अतिथि कला संस्कृति एवं अन्य सामाजिक सारोकार से जुड़े लोगों को समारोह में अपने हाँथों से पुरस्कार वितरण कर सम्मान्नित भी करेंगे ।