भोजपुरी सिनेमा की लकी चार्म एवं भोजपुरी रत्न अवार्ड से सम्मानित सिनेतारिका पाखी हेगड़े का जन्मदिन उनकी फैमली ने धूमधाम से मनाया। जन्मदिन पार्टी का आयोजन मुंबई के बड़े होटल पेनिनसुला ग्रांड ओपा में किया गया था। पाखी हेगड़े को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनके जन्मदिन का केक इस तरह काटना पड़ेगा, वह भी एक बड़े होटल के ओपा में। हुआ यूँ कि जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर पाखी हेगड़े को उनके मैनेजर रवि प्रभाकर कन्हैया ने फैमिली की प्लानिंग के साथ एक इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए चलने को कहा। जब वे वहाँ पहुँचीं तो उनका बड़े जोरशोर से शानदार स्वागत किया गया और हैप्पी बर्थडे टू यू के साथ सरप्राईज बर्थडे पार्टी मनाया गया। वे इस तरह के आयोजन से अवाक् हो गई और उनके प्रति अगाध प्रेम से वे बरबस ही ख़ुशी से पुलकित हो गईं।
उनके फैमिली मेंबर आशना हेगड़े, ईशा, डिंकी, उल्लास और उनके मैनेजर रवि प्रभाकर कन्हैया आदि ने पाखी हेगड़े का सरप्राईज बर्थडे पार्टी मनाकर वाकई उन्हें सरप्राईज कर दिये। सिनेतारिका पाखी हेगड़े ने कहा कि ये बर्थडे मेरे लिए बहुत ही यादगार रहेगा। मैं बेहद खुश हूँ कि मेरी फैमिली और मेरे सहयोगी हमेशा सुख-दुःख में मेरे साथ रहते हैं। हर कदम पर मेरा सहयोग करते हैं। मेरी फैमिली, मेरे सहयोगी, मेरे शुभचिंतक और मेरे प्रशंसक सभी का मैं तहेदिल से शुक्रिया व आभार प्रकट करती हूँ। आप सब अपना प्यार ऐसे ही हमेशा मुझ पर लुटाते रहें। यही मेरी चाहत है और यही मेरी कामना भी है।