इस सप्ताह बिहार में प्रदर्शित हुई फ़िल्म ‘इच्छाधारी ‘ काफी धमाल मचा रही है .फ़िल्म एक तरफ जहा इच्छाधारी नाग नागिन की प्रेम कहानी पर आधारित है वही फ़िल्म में ग्लैमर का तड़का लगा रही है प्रियंका पंडित जिनकी भूमिका फ़िल्म में काफी अहम् और मजेदार है जो दर्शको को बेहद पसंद आ रही है.फ़िल्म में ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाई गयी है जो रानी चट्टर्जी,प्रियंका पंडित और यश मिश्रा के बिच दिखाई गयी है जिसमे प्रियंका अपने प्यार को पाने के लिए काफी अलग अलग कारनामे करती है जिसका आनंद दर्शक बहुत ले रहे है.
प्रियंका अपनी इस फ़िल्म की सफलता को लेकर काफी खुश है .हाल ही में प्रियंका ने अपनी 2 और फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है जिनमे ‘शहंशाह’ और दीवाने शामिल है जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.