भोजपुरी फिल्मो में रानी चटर्जी अकेली ऐसी हीरोइन है जिनके अपने नाम पर फिल्में चलती हैं । उनको भोजपुरी फिल्मो का सलमान खान कहते हैं । सबसे जयदा भोजपुरी फिल्में करने का रिकॉर्ड उनके नाम हैं । भोजपुरी फिल्मो में वो सबसे जयदा फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं । कमाल की बात है की वो सोशल मिडिया पर सबसे जयदा एक्टिव रहती हैं । फेसबुक से लेकर वॉटसअप पर वो अपने सारे अपडेट खुद करती हैं उनकी फिल्म इच्छाधारी बिहार में हिट गई हैं । रानी कहती है नई तकनीकी से अपने को हमेशा अपडेट रहना ही सफलता का राज है ! रानी की हालिया रिलीज़ भोजपुरी फिल्म ”इच्छाधारी” को बिहार में अच्छी रेस्पांस मिला है बॉक्स ऑफिस पर !