भोजपुरी सिनेजगत का नायाब हीरा, गायिकी के सिरमौर्य सुपर स्टार पवन सिंह अपने प्रशंसकों एवं शिवभक्तों के लिए अपनी सुमधुर आवाज में काँवर भजनका ऑडियो अलबम ’दिल बोले बम बम’ लेकर आये हैं। वेब म्यूजिक द्वारा काँवर भजन का ऑडियो जारी किया गया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। सभी लोग सुनकर भावविभोर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। शीघ्र ही वीडियो भी जारी किया जायेगा।
उल्लेखनीय है पवन सिंह अपने प्रशासकों व संगीतप्रेमियों के लिए फिल्मों के अलावा समय समय पर म्यूजिक वीडियो व ऑडियो लेकर आते रहते हैं। पिछले महीने इन्होंने फिल्मों की शूटिंग के व्यस्तता के बावजूद भी समय निकालकर संगीतप्रेमियोँ के लिए लगातार पन्द्रह दिन तक स्टेज शो किये थे। इससे इनके चाहने वालों संगीतप्रेमियों एवं प्रशंसकों में अपार हर्ष की लहर फैल गई थी।
गौरतलब है कि पवन सिंह की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म गदर ईद के त्यौहार पर रिलीज की जायेगी। इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल तथा राजपूत फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म में भोजपुरी के आयरन मैन सुपरस्टार पवन सिंह यंग्रीयंग मैन के रूप दर्शकों को हैरतगंज करते हुए मंत्रमुग्ध कर देंगे। इनका हर एक सीन दर्शकों को रोमांचित कर देगा। इस फिल्म में इनका नया अवतार देखने को मिलेगा।