Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 12, 2024

टकराव के सेट पर अमरीश सिंह घायल, फिर भी पूरी किये शूटिंग

जब हौसला हो बुलंद, अंदर हो कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो कोई भी बाधा आपके सफलता के राहों में नहीं आ सकती। फिर चाहे कुछ भी हो जाये सफलता आपके क़दमों को चूम कर ही दम लेती है। ठीक ऐसे ही हौसले का परिचय दिया भोजपुरी सिनेमा जगत के अभिनेता अमरीश सिंह ने। जी हां, भोजपुरी फिल्म टकराव के सेट पर एक एक्शन दृश्य के फिल्मांकन के समय अमरीश सिंह दुर्घटना का शिकार हो गये। जिसमें उनका हाथ फैक्चर हो गया। अमरीश सिंह के जज़्बे को सलाम कि चोटिल अवस्था में भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग नहीं रुकने दिया। सीन पूरा करने के बाद ही वे इलाज करवाने अस्पताल गये। दूसरे दिन फिर वे शूटिंग करने सेट पर पहुँच गये और जख्म को छुपाते हुए शूटिंग भी किये।
बहरहाल अमरीश सिंह ने यह साबित कर दिया की कोई भी परिस्थिति आपको तब तक नहीं हरा सकती जब तक तुम खुद से नहीं हार जाते।

Amrish Singh - Takrav (4) Amrish Singh - Takrav (3)
अमरीश सिंह कहते हैं कि हमारी फ़िल्म टकराव के निर्माता निर्देशक को मैं अपना परिवार मानता हूँ। इसलिए उनका नुकसान होते हुए मैं नहीं देख सकता हूँ। रही बात मेरे आत्मबल की तो वह मेरे गुरु समान फ़िल्म निर्देशक इक़बाल बक्श जी से मिलती है। उनकी वजह से ही मेरे अंदर इतनी आत्मशक्ति आई है जिससे डॉक्टर के मना के बावजूद  भी मैं शूटिंग कर पा रहा हूँ। उनके निर्देशन में मेरी यह तीसरी फ़िल्म है, उनसे मैं बहुत सीखता हूँ।

Amrish Singh - Takrav (1)
भोजपुरी सिनेमा की छवि बदलने के लिए पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत, निषाद प्रोडक्शन एवं जी.एम.एल. इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म टकराव की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोरशोर से की जा रही है।  इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुलझे हुए फिल्म निर्देशक इकबाल बक्श। फिल्म निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक रमेश मिश्रा, सिनेमेटोग्राफर दिनेश पटेल हैं। मुख्य भूमिका में अमरीश सिंह, सोमलाल यादव, काजल निषाद, संगीता तिवारी, पायस पंडित, नागेश मिश्रा, प्रकाश जैस, लल्लन सिंह, जे पी  सिंह, किरण मल्लाह, स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, पुष्पक चावला, शिवम शर्मा, राकेश कुशवाहा तथा सुशील सिंह हैं।