Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 20, 2025

रितेश पाण्डेय का कांवर भजन ‘मोर जोगिया’ हुआ लोकप्रिय

चर्चित लोकगायक व नायक रितेश पाण्डेय भक्ति मास श्रावण के अवसर पर बाबा भोलेनाथ के भक्तिभाव से ओत प्रोत अपने कांवर भजन का एल्बम ‘मोर जोगिया’ लेकर आये हैं। ‘मोर जोगिया’ के गाने को भक्तों और संगीत प्रेमियों द्वारा बेहद ही पसंद किया जा रहा है। बिहारीवुड प्रस्तुत रितेश पाण्डेय के इस एल्बम के लिए भक्ति रस में डूबे शब्दों की माला को अपने लेखनी से गूंथा है गीतकार मुन्ना मोहित और विभाकर पांडेय ने। गानों के लिए अपना मधुर संगीत दिया है आशीष वर्मा ने। सतीश राय के सहयोग से बने इस एल्बम के निर्देशक हैं आशीष यादव। इस एल्बम के गानों के लिए रितेश पाण्डेय के साथ गायिका राधा ने भी अपना मधुर स्वर दिया है।

Ritesh Pandey1 Ritesh Pandey
विदित हो कि रितेश पाण्डेय अभिनीत भोजपुरी फिल्म बलमा बिहारवाला 2 ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। फ़िलहाल रितेश पाण्डेय अपने एल्बम ‘मोर जोगिया’ के जरिये भक्तों के बीच अपनी लोकप्रियता दर्ज करा चुके हैं।