Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 14, 2024

राष्ट्रवादी युवक कोंग्रेस मुम्बई के उपाअध्यछ बने करन सिंह प्रिंस

मुम्बई  राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी ने आज अपने उपाअध्यछ की पदवी उनके युवा नेता करन सिंह प्रिंस को दी है.कई सालो से राष्ट्रवादी युवक कोंग्रेस में युवा नेता के तौर पर कार्यरत रहनेवाले करन सिंह द्वारा कई सामाजिक कार्य लोगो के हित के लिए किये गया है जिन्हें देखकर पार्टी ने उन्हें उपाअध्यछ की पदवी सँभालने का कार्य सौपा है.उपाअध्यछ यह सम्मान अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के हाथो करन को दिया गया .यह सम्मान पाने के बाद मीडिया से रूबरू हुए करन ने कहा ‘राष्ट्रवादी कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यछ श्री शरद पवार साहेब द्वारा देखने गए सपना  को पूरा करना के लिए मैं हमेशा की सामाजिक और लोगो की सेवाओ के लिए कार्यरत रहूँगा . मैं अपने पार्टी के सभी नेताओ का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे इस पद को सँभालने का मौका दिया और मुझे इस काबिल समझा.”

m_karan-singh m_karan-singh1

आज मुम्बई के नरीमन पॉइंट स्थित राष्ट्रिय कोंग्रेस के कार्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुम्बई कोंग्रेस अध्यछ नीलेश भोसले जी,सचिन अहीर और एक्ट्रेस अनारा गुप्ता मुख्य रूप से सामिल हुए .इस मौके पर करन सिंह का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया.