Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 20, 2025

विराज भट्ट की फिल्म ‘चिर हरण ‘ का मुहूर्त धूम-धाम से सम्पन 

‘चिर हरण ‘ यह शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में धारावाहिक महाभारत में हुए ‘द्रोपती के चिर हरण  का वह दृश्य सामने आ जाता है जहा पांडवो द्वारा जुए में हारने पर द्रोपती का चिर हरण किया जाता है .कई सालो पहले घटी इस घटना को लोग आज भी इसलिए आज रखते है आये दिन ‘महाभारत पर  धारावाहिक बनते रहते है .’चिर हरण ‘ इसपर अब अब फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसे एक नए तरीके से और कुछ नए मुद्दों के साथ दर्शको के बिच लाया जाएगा .जय अम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘चिर हरण ‘ का मुहूर्त पिछले दिनों मुम्बई में बड़े ही धूम-धाम से किया गया .

viraj-bhatt viraj-bhatt1

भोजपुरी फिल्मो में अपने धमाकेदार एक्शन से दर्शको का मनोरंजन करनेवाले अभिनेता विराज भट्ट इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे  .इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर फिल्म के  गानों की रेकॉर्डिंग भी शुरू की गयी .निर्माता मनीष मिश्र द्वारा निर्माण की जा रही इस फिल्म में विराज भट्ट ,मोनालिसा,संजीव झा,ग्लोरी मोहन्ता,सीमा सिंह,आनंद मोहन,संजय महानंद, मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे . इस फिल्म  का निर्देशन अजय झा द्वारा किया जा रहा है ..फिल्म के मुहूर्त के मौके पर फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग शुरू के गयी जहा फिल्म का पहला गाना प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया ,फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिनमे संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह,पवन पांडेय  ने .   इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर कई फिल्मो हस्तियों उपस्तिथ थी जिनमे राज चौहान ,अविनाश शाही ,ग्लोरी मोहन्ता ,मनोज श्रीपति झा ,सोम भूषण ,जसवंत कुमार,बालकिशन सिंह ,आनंद मोहन ,पी.आर.ओ संजय भूषण पटियाला शामिल है.’चिर हरण ‘ इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी .