Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 28, 2025

Deepak Sarswat Director  Raises Voice Against Popular Reality Show Bigg Boss Season 11

दीपक सारस्वत ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के खिलाफ उठायी आवाज़।

११ सीजन से चल रहे भारत के सबसे पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस यु तो काफी सुर्खिया बटोर रहा है, पर इसमें हो रही घटनाओ पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। इस मुद्दे पर लेखक व् निर्देशक दीपक सारस्वत का आरोप है कि- बिग बॉस अपनी  टीआरपी  बटोरने के लिए अश्लील आर्टिस्टों का चयन करता है व् अश्लील दृश्यों को नेशनल टीवी पर दर्शाता है. यू तो देश में आधुनिकता के चलते ऐसे दृश्य फिल्मो में दर्शाये जाते है, परन्तु उन्हें टीवी पर दिखाने से पहले सेंसर का सामना करना पड़ता है। परन्तु टीवी शो आज कल धीरे धीरे ऐसा प्रदर्शन करने लगे है। सारस्वत का कहना है कि टीवी पर दिखाए जाने वाला शो- बिग बॉस मर्यादाओं से परे हटकर अश्लीलता का जमकर प्रचार प्रसार कर रहा है.

हाल ही में दीपक सारस्वत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और शो में काम कर रहे पुनीश, बंदगी व् अर्शी खान के ऊपर कई गंभीर आरोप और खुलासे किये है। यहां तक कि अर्शी खान को देशद्रोही तक कह डाला, हवाला देते हुए वो वीडियो भी दिखाए जहां अर्शी खान ने देश के लिए अपमान भरी बातें कही है।

सारस्वत के इस वीडियो को भरपूर समर्थन मिल रहा है, कई राजनैतिक और सामाजिक लोगो ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। फिलहाल वीडियो को करीब ४० हज़ार लोगो ने सोशल मीडिया पर देखा है और सेकड़ो बार शेयर किया गया है। देखना ये है कि दीपक सारस्वत आगे अपनी बात को कहाँ तक रख पाते है और इस बयान के बाद बिग बॉस और कलर्स टीवी की ओर से क्या प्रतिक्रया होती है।