सीरियल और फिल्म निर्देशक मुश्ताक़ पाशा को दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से पंजाबी फिल्म वियाह ७० किलोमीटर के लिए नवाज़ा गया। मुश्ताक़ पाशा ने कई जानेमाने धारावाहिकों का निर्देशन किया है जैसे की गणेश लीला ,जय माँ वैष्णोदेवी ,कसम से ,क़यामत और ना आना इस देस लाडू। पंजाबी फिल्म वियाह ७० किलोमीटर को दर्शकों और मीडिया ने खूब पसंद किया है।