October 8, 2025

अरबाज़ खान ,जिमी शेरगिल ,पूजा चोपड़ा की फिल्म ये तो टू मच हो गया का पोस्टर लॉंच हुआ।

बादशाह खान की फिल्म ये तो टू मच हो गया का पोस्टर मुंबई में रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर को फिल्म के निर्देशक अनवर खान और सह निर्माता निलय पांडे ने रिलीज़ किया। फिल्म में अरबाज़ खान ,जिमी शेरगिल ,पूजा चोपड़ा के अलावा ब्रूना अब्दुल्लाह ,मुरली शर्मा ,ज़रीना वहाब और विजय पाटकर हैं। फिल्म दो सितम्बर को रिलीज़ होगी जिसे इ ४ यू इंटरप्राइजेज रिलीज़ करेगा।

yea toh two much ho gayaa