December 18, 2025

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ”रंगीला” की शूटिंग २० अकटूबर से की जाएगी

आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ”रंगीला” की शूटिंग २० अकटूबर से की जाएगी . इस  फिल्म का निर्देशन  रवि सिन्हा  क़र रहे है और फिल्म का संगीत राजकुमार आर पांडेय ने तैयार किया है, लेखन लाल जी यादव और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है .फिल्म के गांव की रिकॉर्डिंग इन दिनों काफी जोरो से की जा रही है . इस फिल्म के बाकी कलाकारों की घोषणा जल्दी की जाएगी

m_pradeeppandey m_pradeepandey1

इस फिल्म का निर्माण दुर्गा प्रसाद मजूमदार द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने कई बेहतरीन और सफल फिल्मे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी है .फिल्म के मुख्य अभिनेता सबके चहिते प्रदीप पांडेय चिंटू की भूमिका इस फिल्म में काफी अलग होगी जिसे दर्शक पहली बार देखेंगे .इस फिल्म की कहानी काफी अलग और काफी हटकर बनायीं गयी है जिसमे नयापन होगा ,फिल्म के लोकेशन भी कई नए होंगे साथ ही फिल्म के गाने भी बेहद अलग और मधुर तरीके के है जिन्हें दर्शक बेहद पसंद करेंगे .