July 11, 2025

रवि किशन के जन्मदिन पार्टी में पाखी हेगड़े ने की शिरकत

भोजपुरी सिनेजगत के सदाबहार मेगास्टार अभिनेता रविकिशन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लकी चाॅर्म सिनेतारिका पाखी हेगड़े ने शिरकत की। जहां पर इन्होंने रवि किशन की खुशहाली के लिए कामना करते हुए जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। रविकिशन केे जन्मदिन की पार्टी का जश्न मनाते हुए पाखी हेगड़े ने कहा कि रवि जी बहुत ही नेक दिल इंसान हैं। ये भोजपुरी सिनेमा का परचम देश विदेश में लहरा रहे हैं। हम दुआ करते हैं कि ऐसे ही ये सभी भाषाओं की फिल्मों में अपनी छाप छोड़़ते रहे और इनकी खुशियां कभी कम न हो।

Ravi Kishan (1) Ravi Kishan (2)

उल्लेखनीय है कि पाखी हेगड़े ने भोजपुरी सिनेजगत में सुपर-डुपर हिट भोजपुरी फिल्म बलमा बिहारवाला-2 से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की हैं। शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही ‘रानी दिलवर जानी’ सहित कई फिल्मों के जरिये रूपहले परदे पर ये सिनेप्रेमियों को मनोरंजित करेंगी।