ब्राईट के योगेश लखानी को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि १०० में से ९० फिल्म की होर्डिंग ब्राईट ही लगाता है। आजकल हर इवेंट में योगेश लखानी को आमंत्रित किया जाता है। उन्हें स्टेज पे बुलाकर उनका सम्मान किया जाता है। ब्राईट के योगेश लखानी को बेस्ट आउटडोर कंपनी के ढेरो अवार्ड से सम्मानित किया गया है।