Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 12, 2024

समाज का आईना है “द लास्ट टेल ऑफ़ कायनात”

एक ओर जहाँ फ़िल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए बनाई जाती है, वहीं  फ़िल्म के जरिये समाज को आईना भी दिखाया जाता है। जी हाँ, बॉलीवुड एवं पॉलीवुड की कई फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके फ़िल्म निर्देशक इक़बाल बक्श के निर्देशन में बन रही हिन्दी फ़िल्म “द लास्ट टेल ऑफ़ कायनात” की शूटिंग हो चुकी है तथा पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जा रहा है। आर.एम. सिने इंटरटेनमेन्ट एवं राजरप्पा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फ़िल्म के निर्माता रिज़वान मलिम, राजीव गौतम हैं। यह दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही  साथ ही साथ समाज में मैसेज भी जायेगा। फ़िल्म के निर्देशक इकबाल बक्श ने हर एक दृश्य को बेहद रोमांचक बनाया है।

Tel of Kayenaat (2) Tel of Kayenaat

Tel of Kayenaat (1)

सिनेमा हाल में हर एक सीन के बाद दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जायेगी। जिसके बिना पर यह दावा किया जा सकता है कि यह फ़िल्म देखते समय दर्शक सिनेमाहाल की कुर्सी से हट नहीं पायेंगे। इस फ़िल्म के जरिये ज़ीशान खान और वानी वशिष्ठ बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। रोमांटिक कपल के किरदार में इनकी जोड़ी सिनेप्रेमियों का बहुत अच्छी लगेगी। प्रेम, रोमांस, एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर के साथ फुल इंटरटेनमेन्ट यह फ़िल्म दर्शकों खूब रोमांचक करेगी। फ़िल्म के लेखक रमेश मिश्रा, संगीतकार गूफी एवं आबिद जमाल हैं। छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, मारधाड़ जावेद शेख, कला मिलिंद का है। मुख्य भूमिका में नवोदित ज़ीशान खान, वानी वशिष्ठ, शरेवर दमानिया, अमन संधु, श्वेता वाही, किरण मल्लाह, रमजान कुरैशी, शिवम शर्मा, राम दूबे, राजीव वशिष्ठ तथा सिकंदर खान हैं।