सुखविंदर सिंह ,गीतकार फैज़ अनवर ,रिषांक तिवारी ,निर्देशक इंदरवेश योगी ,सूफी गुलाटी ,समीक्षा भटनागर एवं हर्षवर्धन जोशी बिग एफ़ एम अपनी फ़िल्म लव के फंडे प्रमोट करने अाये। ये हिंदी फ़िल्म १५ जुलाई को समस्त दुनिया मे रिलीज़ होगी। सुखविंदर सिंह एवं फैज़ अनवर ने फ़िल्म के गीत नैना शातिर बड़े के बारे मे एवं फ़िल्म के बारे मे बताया एवं गाया।